कोरबा: कोल इंडिया की सहायक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने कोरबा के सीडब्ल्यूएस में अपना पहला महिला-संचालित सेंट्रल स्टोर फॉर स्पेयर पार्ट्स एंड मैनेजमेंट यूनिट लॉन्च किया है। यह कदम कोयला क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण और कार्यस्थल पर उनकी बढ़ती भागीदारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रगति मानी जा रही है।
इस ऐतिहासिक पल की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुई। एसईसीएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री हरीश दुहन ने फीता काटकर इस स्टोर यूनिट का उद्घाटन किया। इस मौके पर मौजूद सभी अतिथियों का शॉल, श्रीफल और फूलों के गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया गया।
श्री दुहन ने इस पहल को एक बड़े बदलाव की शुरुआत बताया। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में पहले महिला चिकित्सालय के बाद, अब कोरबा में यह महिला-संचालित सेंट्रल स्टोर यूनिट शुरू की गई है। यह महिलाओं की भागीदारी को और बढ़ावा देगा और संगठन को नई ऊर्जा प्रदान करेगा।
इस स्टोर यूनिट में आठ महिला अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया गया है। वरिष्ठ प्रबंधक (ई एंड एम) सपना इक्का को इस स्टोर की मैनेजर बनाया गया है। आईआईटी आईएसएम से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुकीं इक्का ने इस नई जिम्मेदारी के लिए उत्साह जताया और कहा कि वे इन्वेंट्री प्रबंधन प्रक्रिया को और सरल बनाने की दिशा में काम करेंगी। यह स्टोर आधुनिक एसएपी सिस्टम के जरिए अपने रिकॉर्ड का रखरखाव करेगा।