Biranpur Violence Case: Witness Statements Scheduled from October 8-10

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में दो साल पहले हुई बिरनपुर की साम्प्रदायिक हिंसा के मामले में अब ट्रायल शुरू होने जा रहा है। सीबीआई की विशेष अदालत में आगामी 8, 9 और 10 अक्टूबर को गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे। इस केस में मृतक भुनेश्वर साहू के पिता और भाजपा विधायक ईश्वर साहू समेत कुल 23 गवाह पेश होंगे।

बता दें कि यह पूरा मामला अप्रैल 2023 में बच्चों की साइकिल टकराने की एक छोटी सी घटना से शुरू हुआ था। गाँव में बुलाई गई पंचायत के दौरान हिंसा भड़क उठी, जिसमें भुनेश्वर साहू की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना रोकने पहुँचे पुलिस कर्मियों पर भी पथराव हुआ। सीबीआई ने इस मामले में अब तक 18 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है।

हिंसा के दो दिन बाद ही गाँव के शक्तिघाट इलाके में रहीम मोहम्मद और उनके बेटे ईदुल मोहम्मद की लाशें मिली थीं। इस हत्या के मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इस पक्ष के परिजनों का आरोप है कि उनके मामले की जांच को नजरअंदाज किया जा रहा है।

बचाव पक्ष के वकील के मुताबिक, सीबीआई की चार्जशीट में किसी भी राजनीतिक पार्टी या व्यक्ति का जिक्र नहीं है और जांच में सामने आया है कि बच्चों के झगड़े के बाद अचानक हिंसा भड़क उठी थी।

Exit mobile version