राजस्थान समाचार: अपराध, राजनीति और मनोरंजन पर विशेष रिपोर्ट

एनसीआरबी की रिपोर्ट आई है और बलात्कार के मामलों में राजस्थान ने यूपी-बिहार को पीछे छोड़ दिया है। इस पर तो रावण भी शर्म से पानी-पानी हो गया। वहीं, करौली में एक सरपंच सड़क से तेंदुआ ही चुराकर ले गया और चित्तौड़गढ़ में सपना चौधरी के ‘डोम तोड़’ परफॉर्मेंस ने हलचल मचा दी। आइए, आज के इस एपिसोड में राजस्थान की राजनीति और ब्यूरोक्रेसी की कुछ चर्चित खबरों पर नजर डालते हैं…

1. सरपंच ने सड़क से उठा लिया तेंदुआ

पंचायत चुनाव कभी भी हो सकते हैं और सरपंच महोदय अभी से ही अपनी ताकत जमाने में जुट गए हैं। करौली में एक सरपंच ने हाईवे पर घूम रहे एक तेंदुए के बच्चे को ही अपनी कार में डाल लिया। शायद उन्होंने सोचा होगा कि अरब के शेखों की तरह तेंदुआ पालकर शान बढ़ाएंगे। लेकिन उनके सपने चकनाचूर हो गए। पीछे आ रही कार के शख्स ने यह सब देख लिया और वीडियो बनाकर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने केवल तीन घंटे में ही सरपंच और उसके साथियों को पकड़ लिया। वन विभाग की टीम ने छह महीने के उस तेंदुए के बच्चे को बचा लिया, नहीं तो वह किसी फार्म हाउस में कुत्ते की तरह घूम रहा होता।

2. एनसीआरबी रिपोर्ट और रावण की जल-समाधि

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट के मुताबिक, बलात्कार के मामलों में राजस्थान यूपी और बिहार से आगे निकल गया है। इस रिपोर्ट के आने के बाद दशहरे के दिन अखबारों की हेडलाइन्स यही थीं। मानो समाज में फैले असली रावणों पर कोई असर नहीं हो रहा है। इसी बीच जयपुर में भारी बारिश ने रावण के पुतलों की कई जगह जल-समाधि करा दी। सड़क किनारे खड़े सैकड़ों पुतले बारिश की धार के साथ बह गए। लगा जैसे शर्मिंदा रावण ने अग्नि स्नान से पहले ही पानी में समाधि ले ली हो।

3. सपना चौधरी का ‘डोम तोड़’ डांस

चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में दशहरे के मेले में सपना चौधरी के डांस का कार्यक्रम रखा गया। सपना जी को देखने के लिए युवाओं में इतनी भीड़ थी कि उन्होंने डोम के खंभों पर चढ़ना शुरू कर दिया। एक शख्स तो डोम की छत पर झंडा तक गाड़ने में कामयाब हो गया। भीड़ के दबाव में डोम का एक हिस्सा टूटकर गिर गया। अब लगता है कि नगर परिषद को अगली बार मजबूत परफॉर्मर के साथ-साथ मजबूत डोम का भी इंतजाम करना चाहिए।

4. बिजली बिल न भरने वाले सांसद के नाम की शिलान्यास पट्टी

नागौर के खींवसर में एक नए जीएसएस का उद्घाटन हुआ। शिलान्यास पट्टी पर चीफ गेस्ट के तौर पर सांसद हनुमान बेनीवाल का नाम लिखा था। हैरानी की बात यह है कि सांसद महोदय का अपना बिजली का बिल लंबे समय से बकाया है और उनका कनेक्शन भी कट चुका था। कोर्ट ने भी उन्हें बिल जमा करने का आदेश दिया था। हालांकि, कार्यक्रम में वे खुद नहीं पहुंचे और विधायक रेवंतराम डांगा ने फीता काटा। विधायक महोदय ने सोशल मीडिया पर कार्यक्रम की तस्वीरें तो शेयर कीं, लेकिन शिलान्यास पट्टी की फोटो गायब थी।

5. भीलवाड़ा के क्रिएटर्स का बदमाशों को प्रमोट करना

पुराने जमाने में युद्ध के दौरान कवि सेना का हौसला बढ़ाते थे, लेकिन आजकल कुछ क्रिएटर्स सोशल मीडिया पर बदमाशों की शान में गाने बना रहे हैं। भीलवाड़ा में ऐसे क्रिएटर्स की संख्या तेजी से बढ़ने लगी। पुलिस को इसकी भनक लगी तो उन्होंने इन क्रिएटर्स को पकड़ना शुरू किया। अब ये कलाकार माफी मांग रहे हैं और वादा कर रहे हैं कि भविष्य में कभी बदमाशी को प्रमोट नहीं करेंगे।

Exit mobile version