Bihar  

Woman Crushed by Unknown Vehicle in Bhojpur, Succumbs to Injuries

Woman Crushed by Unknown Vehicle in Bhojpur, Succumbs to Injuries

भोजपुर में एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना तब हुई जब अज्ञात वाहन ने आनंद नगर की रहने वाली 50 वर्षीया विनीता देवी को सूर्य मंदिर, अहिरपुरवा के पास जोरदार टक्कर मार दी। वह उस समय एक ग्राहक के पास साड़ी का पिको-फॉल का काम पहुंचाने जा रही थीं।

हादसा इतना भयानक था कि विनीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिवार वाले उन्हें तुरंत सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन दुर्भाग्य से रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

विनीता देवी शीतल टोला निवासी चंद्रशेखर प्रसाद की पत्नी थीं। उनके तीन बेटे रौशन, किशन, अंशु और दो बेटियां हैं। उनकी मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और शव को घर ले जाकर अंतिम संस्कार के लिए तैयार किया। घर में रोना-पीटना मचा हुआ है और परिवार के सदस्यों का बुरा हाल है।

Exit mobile version