Bihar  

80-Foot Ravana to Be Burnt at Gandhi Maidan Today; CM, Governor to Attend

80-Foot Ravana to Be Burnt at Gandhi Maidan Today; CM, Governor to Attend

पटना के गांधी मैदान में आज विजयादशमी के मौके पर रावण दहन का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए 80 फीट ऊंचे रावण, 75 फीट के मेघनाद और 70 फीट के कुंभकरण के पुतले तैयार किए गए हैं। इन्हें राजस्थानी और दक्षिण भारतीय शैली के फ्यूजन से बनाया गया है।

इन विशालकाय पुतलों को बनाने का काम आगरा के 15 कारीगरों ने किया है। पुतलों को स्थिर रखने के लिए अंदर लोहे के पाइप की सीढ़ी लगाई गई है ताकि वे गिरें नहीं। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और राज्यपाल भी शामिल होंगे।

कमेटी के चेयरमैन कमल नोपानी ने बताया कि इस बार आतिशबाजी आकर्षक और पर्यावरण के अनुकूल होगी, जिससे प्रदूषण नहीं होगा। इस साल रावण दहन का बजट 35 लाख रुपये है, जिसमें से 5 लाख रुपये के पटाखों का इस्तेमाल होगा। पुतलों पर बारिश का पानी न सोखे, इसके लिए उन पर क्लियर वार्निश की coating की गई है।

इस बार रावण को आग रिमोट से लगाई जाएगी। दहन के दौरान रावण की आँखों से अंगारे और कानों व कंधों से रंगीन धुआं निकलेगा। आम लोगों के प्रवेश के लिए गांधी मैदान के गेट नंबर 4, 5, 6, 7, 8, 10 और 12 खुले रहेंगे।

विधि-व्यवस्था के लिए 103 अधिकारियों की तैनाती की गई है। पूरे मैदान में 128 सीसीटीवी कैमरे, 10 वॉच टावर और अन्य सुरक्षा उपाय किए गए हैं। मेडिकल सुविधा के तहत 9 एम्बुलेंस और आपातकालीन कंट्रोल रूम तैयार रखे गए हैं।

Exit mobile version