बागमती नदी का कहर: तेज बहाव से पुल मिट्टी के कटाव से खतरे में, बिजली गुल होने से अंधेरा
लगातार तीन दिन से जारी भारी बारिश के कारण बिहार के शिवहर जिले में बागमती नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है। पिपरारी क्षेत्र में नदी पर बने पुल के आसपास पानी का बहाव अत्यधिक तेज हो गया है।
पुल के पिलरों के ऊपर से ही पानी बह रहा है और पिलरों के आखिरी हिस्से में मिट्टी का कटाव हो रहा है, जिससे पुल के ध्वस्त होने का खतरा पैदा हो गया है। नदी में पानी की रफ्तार 62 सेंटीमीटर प्रति सेकंड से भी अधिक है।
माना जा रहा है कि नेपाल की तराई में हुई मूसलाधार बारिश और वहां से पानी छोड़े जाने के कारण आने वाले समय में नदी का जलस्तर और बढ़ सकता है।
इस बाढ़ की स्थिति के चलते पुरनहिया इलाके की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। लगभग 24 घंटे से भी ज्यादा समय से बिजली कटौनी है, जिससे पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूबा हुआ है।
बिजली न होने से ग्रामीणों की रातें अंधेरे में कट रही हैं। मोबाइल फोन, एलईडी बल्ब और चार्ज करने वाले उपकरणों समेत कई जरूरी मशीनें बंद पड़ी हैं, जिससे लोगों का दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।