लुधियाना के माल रोड पर दिनदहाड़े एक वकील पर हमले की घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया है। यह घटना पिछले दिन करीब तीन बजे दोपहर की है, जब वकील प्रीतपाल सिंह कचहरी से निकलकर अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी पर सवार माल रोड की ओर जा रहे थे।
भारत नगर चौक के पास टेलीफोन एक्सचेंज के पास पहुंचने पर ही एक चिट्टी रंग की वोक्सवैगन कार ने उनकी स्कूटी के आगे जबरदस्ती रोकी। कार से उतरे शख्स ने उन्हें गालियां देनी शुरू कर दी। जब प्रीतपाल सिंह ने खुद को वकील बताया, तो हमलावर ने ताना मारते हुए कहा – “तेरे जैसे बहुत वकील घूमते हैं, कई की मैं दाढ़ी नोच चुका हूं।”
प्रीतपाल द्वारा यह समझाने पर कि कार गलत साइड से आ रही थी और इससे बड़ा हादसा हो सकता था, हमलावर ने फोन करके अपने साथियों को बुला लिया। सभी ने मिलकर वकील के साथ मारपीट और गाली-गलौज शुरू कर दी।
हमलावरों ने दावा किया कि वह पुलिस में है, उसका मामा डीएसपी है और पिता भी पुलिस में हैं। उसने यहां तक कहा – “कानून हमारी जेब में है।” इसी दौरान एक साथी ने लोहे के कड़े से प्रीतपाल के मुंह पर वार कर दिया, जिससे उनके होंठ फट गए। हमलावरों ने उनकी पगड़ी उतार दी, बाल नोचे और जान से मारने की धमकी भी दी।
राहगीरों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन हमलावर नहीं रुके। उनमें से एक वरिंदर सिंह ने धमकी देते हुए कहा कि उसकी गाड़ी में हथियार पड़ा है और वह उन्हें वहीं ‘ठंडा’ कर सकता है। जैसे ही कुछ और वकील मौके पर पहुंचे, हमलावर कार में सवार होकर फरार हो गए।
थाना 8 की पुलिस ने वकील प्रीतपाल सिंह का बयान दर्ज करते हुए आरोपी वरिंदर सिंह और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ मारपीट, धमकी और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।