पंजाब पुलिस की खुफिया टीम ने दशहरे की रात एक बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने पाकिस्तान से भेजे गए चार ग्रेनेड समेत तीन संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बटाला, गुरदासपुर का रहने वाला धर्मेंद्र भी शामिल है, जो पहले सेना में कमांडो रह चुका है।
पुलिस का यह ऑपरेशन अमृतसर के सीमांत इलाके में चल रहा है। खबरों के मुताबिक, इन आरोपियों से ग्रेनेड के अलावा IED और अन्य हथियार भी बरामद होने की संभावना है।
माना जा रहा है कि इन हथियारों को दीपावली से पहले एक बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए सप्लाई किया जाना था। इस साजिश में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और आतंकी संगठन बब्बर खालसा के हरविंदर रिंदा का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों की पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की तह तक जाने में जुट गई है।