Gas Cylinder Leak Destroys Four Homes in Nichlaul Village

Gas Cylinder Leak Destroys Four Homes in Nichlaul Village

महाराजगंज के निचलौल स्थित सोहगीबरवा गांव में रात के समय खाना बनाते वक्त गैस सिलेंडर में रिसाव से भीषण आग लग गई। इस हादसे में चार घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए।

बताया जा रहा है कि रामानंद की बेटी बबीता जब अपने घर में खाना बना रही थी, तभी अचानक गैस लीक होने से आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि केश्वर के बेटे सुन्नर, विनोद के बेटे परदेशी, रामानंद के बेटे छेदी और ईश्वर के बेटे सुन्नर के घर जलकर राख हो गए।

आग की चपेट में घरों में रखा सामान जैसे बर्तन, कपड़े, अनाज और बिस्तर भी आ गए। हादसे से घबराकर मवेशी भी इधर-उधर भागने लगे, जिन्हें पशुपालकों ने तुरंत खोल दिया।

घटना की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान लल्लन यादव ने पुलिस और प्रशासन को सूचित किया। थाना प्रभारी रोहित कुमार मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से आग बुझाने का प्रयास किया और आग को पूरे टोले में फैलने से रोका।

तहसीलदार अमित कुमार सिंह ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है। पीड़ित परिवारों को तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन की ओर से खाने का सामान और रहने की अस्थायी व्यवस्था कराई जाएगी।

Exit mobile version