Debt and Despair: Youth Takes His Life After Failing to Repay a Loan

Debt and Despair: Youth Takes His Life After Failing to Repay a Loan

धार जिले के बोहरा बाखल निवासी 30 वर्षीय मोहम्मद ने मंगलवार को इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर आत्महत्याकर ली। उनका शव लबरावदा फाटे के पास पवन चक्की के पास बरामद हुआ।

परिवार के लोगों ने बताया कि मोहम्मद 29 सितंबर की दोपहर के बाद घर नहीं लौटे थे। उनकी तलाश शुरू की गई और मोबाइल लोकेशन की मदद से परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। वहां उनकी बाइक, एक सुसाइड नोट, पानी की बोतल और सल्फास की गोलियों का पैकेट मिला। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सुसाइड नोट में मोहम्मद ने लिखा था कि वह यह कदम अपनी मर्जी से उठा रहे हैं। उन्होंने लिखा कि उन पर कर्ज का दबाव था और वे उसे चुका नहीं पा रहे थे, जिस वजह से उन्होंने यह फैसला लिया। नोट में यह भी लिखा गया था कि उनके परिवार वालों को इस मामले में कोई दोषी नहीं ठहराया जाए।

मौके पर पहुंचकर नौगांव थाना पुलिस ने सभी सबूत जब्त किए और मामले की जांच शुरू कर दी है। परिवार और रिश्तेदार इस हादसे से गहरे सदमे में हैं।

Exit mobile version