दुर्गा विसर्जन वाहन पलटने से किशोर की मौत, पांच घायल

दुर्गा विसर्जन वाहन पलटने से किशोर की मौत, पांच घायल

शहडोल में एक दुखद हादसा हो गया। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रही एक पिकअप वैन शुक्रवार सुबह अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में वाहन के नीचे दबने से 16 साल के किशोर मुकेश कोल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में पांच से ज़्यादा लोग हल्के-फुल्के घायल भी हुए हैं।

यह घटना सुबह करीब 5 बजे धनपुरी थाना क्षेत्र के मुड़कटिया नाला के पास हुई। वाहन के पलटने के बाद, उसमें सवार लोगों ने खुद ही पलटी हुई गाड़ी को सीधा करने की कोशिश की ताकि नीचे दबे मुकेश को बाहर निकाला जा सके। लेकिन, जब तक उसे बाहर निकाला गया, तब तक वह दम तोड़ चुका था।

पुलिस को खबर मिलते ही मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत इलाज के लिए धनपुरी अस्पताल पहुंचाया। धनपुरी थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पिकअप के पलटने से एक किशोर की मौत हो गई है।

गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार शाम को गोहपारू थाना इलाके में भी प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक हादसा हुआ था। अचानक नदी में आई बाढ़ की वजह से विसर्जन कर रहे दो लोग तेज बहाव में बह गए थे। उन्हें ढूंढने के लिए एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें बचाव अभियान में जुटी हुई हैं।

Exit mobile version