सूरत के डिंडोली इलाके में ट्रेन पलटने की साजिश नाकाम हुई है। अज्ञात बदमाशों ने रेलवे ट्रैक पर लोहे की एक भारी रॉड रख दी थी, लेकिन मालगाड़ी के चालक की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।
जब ट्रेन गुजर रही थी, तो यह रॉड इंजन के पहिये में फंस गई। गनीमत रही कि चालक ने समय रहते ब्रेक लगा दिए, जिससे मालगाड़ी पटरी से उतरने से बच गई। बताया जा रहा है कि यह लोहे की चैनल करीब 7 फुट लंबी थी।
घटना के बाद रेलवे टीम तुरंत मौके पर पहुंची। नाइट पेट्रोलिंग स्टाफ और आरपीएफ की मदद से ट्रैक से रॉड हटाई गई और मालगाड़ी को सुरक्षित रवाना किया गया। डिंडोली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए खास प्रयास किए जाएंगे।