एक्टर दिव्येंदु शर्मा को वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में ‘मुन्ना त्रिपाठी’ के किरदार से एक खास पहचान मिली। हाल ही में उन्होंने अपनी आगामी फिल्मों और साउथ इंडस्ट्री के अनुभवों के बारे में खुलकर बात की।
फिल्म ‘मिर्जापुर’ के बारे में बात करते हुए दिव्येंदु ने कहा कि फैंस के लिए यह सबसे बड़ी खुशी की बात है। उन्होंने कहा, “फैंस ने ‘मिर्जापुर’ के सीजन 2 में मुन्ना की मौत देखने के बाद भी यह मानने से इनकार कर दिया कि वह मर चुका है। शायद ही किसी किरदार को इतना प्यार मिला हो। मेरा डायलॉग ‘हम अमर हैं’ सच साबित हो गया है।”
जब उनसे पूछा गया कि बड़े पर्दे पर आने के बाद क्या उनके अंदाज में बदलाव होगा, तो उन्होंने जवाब दिया, “बिल्कुल नहीं। कोशिश यही रहेगी कि फैंस को वही किरदार देखने को मिले जिसे उन्होंने इतना प्यार दिया। हां, कुछ सरप्राइज जरूर होंगे, लेकिन कोर कैरेक्टर वही रहेगा।”
मुन्ना जैसे ग्रे और डार्क किरदार को निभाने की चुनौती के बारे में दिव्येंदु ने कहा, “वापस उस डार्क स्पेस में जाना आसान नहीं होता, लेकिन इस बार मैं ज्यादा समझदार हूं। अब मैं अनुभव से जानता हूं कि कितनी गहराई तक जाना है और कब बाहर निकलना है।”
उन्होंने आगे कहा कि फिल्म में मुन्ना का किरदार निभाने को लेकर कोई नर्वसनेस नहीं है, बल्कि फैंस के प्यार पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि स्क्रिप्ट बहुत मजेदार है और इसमें ऐसे वन-लाइनर्स हैं जो मीम कल्चर का हिस्सा बन सकते हैं।
राम चरण के साथ फिल्म ‘पेड्डी’ में काम करने के अनुभव के बारे में दिव्येंदु ने बताया, “अनुभव बहुत अच्छा रहा और वहां से बहुत कुछ सीखने को मिला। भाषा थोड़ी बाधा थी, लेकिन राम चरण इतने गर्मजोशी से मिले कि वहां घर जैसा महसूस हुआ।”
तेलुगु भाषा में एक्टिंग करने की चुनौती के बारे में उन्होंने कहा कि यह काफी मुश्किल था, लेकिन उन्होंने पूरी मेहनत की ताकि उनकी आवाज वहां के एक्टर्स की तरह लगे।