केंद्र सरकार vs किसान: राकेश टिकैत का बड़ा आरोप

हरियाणा-हिमाचल बॉर्डर पर पशुओं की वजह से सिंगर राजवीर के साथ हुए सड़क हादसे के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। टिकैत मोहाली पहुंचे और उन्होंने साफ कहा कि केंद्र सरकार न तो किसानों के पक्ष में है और न ही किसान संगठनों को मजबूत करने का काम कर रही है।

टिकैत ने आगे एक दिलचस्प बात कही। उन्होंने कहा कि आंदोलन असल में कौन चला रहा है, यह पता लगाना मुश्किल है। उनका इशारा कुछ ऐसे संगठनों की तरफ था, जो किसानों की भाषा बोलते हैं लेकिन असल में उनकी पीठ पर सरकार का हाथ होता है। टिकैत ने कहा कि ऐसे लोगों को पहचानना बहुत मुश्किल होता है, जैसे ‘खुदा’ और ‘जुदा’ शब्द में सिर्फ एक नुक्ते का फर्क होता है। ये लोग कोई न कोई ऐसा शब्द जरूर बोल देते हैं जो सरकार की नीतियों से मेल खाता हो। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ऐसे लोगों को अपने संगठन से बाहर कर रहा है।

आगे की रणनीति पर बात करते हुए टिकैत ने बताया कि 7 तारीख को चंडीगढ़ में एसकेएम की एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। इस बैठक में 26 नवंबर के कार्यक्रम और भविष्य की रणनीति पर चर्चा होगी।

इसके अलावा, टिकैत ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हाल भी साझा किया। उन्होंने कहा कि वहां के किसानों को बीज, डीजल और खाद की सख्त जरूरत है। उन्होंने सरकार से मांग की कि वह खेतों को समतल करने का काम करे, तभी वहां स्थिति में सुधार हो सकता है।

Exit mobile version