छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल के चुनाव के लिए मतदान हो चुका है और अब नतीजों का इंतज़ार है। 30 सितंबर को हुए मतदान के बाद सभी मतपेटियों को स्टेट बार के दफ्तर में बने स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रख दिया गया है। वोटों की गिनती 13 अक्टूबर से शुरू होगी और 24 अक्टूबर तक चलेगी, इसके बाद ही चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे।
गौरतलब है कि पिछले छह साल से स्टेट बार काउंसिल का चुनाव नहीं हुआ था, जिसकी वजह से अधिवक्ताओं के कल्याण से जुड़े कई काम अटके हुए थे। इस मुद्दे पर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी। हाईकोर्ट ने इस पर नाराजगी जताते हुए बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) और स्टेट बार काउंसिल (SBC) को चुनाव प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए थे।
सोमवार को हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान स्टेट बार की ओर से बताया गया कि मतगणना की प्रक्रिया जटिल है और इसमें समय लगेगा। इस पर अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 17 नवंबर की तारीख तय कर दी है।
मतगणना 13 अक्टूबर से शुरू होकर 19 अक्टूबर तक चलेगी। दीपावली के अवकाश (20 से 22 अक्टूबर) के बाद गिनती का काम 24 अक्टूबर से फिर शुरू होगा। यह पूरी प्रक्रिया हाईकोर्ट परिसर में स्थित स्टेट बार काउंसिल के कार्यालय में ही होगी। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए एक विशेष टीम भी बनाई जा रही है।
इस चुनाव में स्टेट बार काउंसिल के 25 पदों के लिए 105 वकीलों ने चुनाव लड़ा था। मतगणना की ज़िम्मेदारी रिटायर्ड जज जस्टिस चंद्रभूषण बाजपेयी की अध्यक्षता वाली सुपरवाइजरी कमेटी और मुख्य निर्वाचन अधिकारी अमित वर्मा को सौंपी गई है।