नई दिल्ली: एयर कंडीशनर (AC) के तापमान को 20 से 28 डिग्री के बीच सेट करने का अनिवार्य नियम अभी लागू नहीं होगा। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने शुक्रवार को नई दिल्ली में इंडिया क्लाइमेट समिट में यह जानकारी देते हुए कहा कि सरकार फिलहाल यह नियम नहीं ला रही है। उन्होंने कहा कि यह बदलाव धीरे-धीरे और समय के साथ किया जाएगा और यह 2050 के बाद ही संभव हो सकता है।
इससे पहले जून में केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि जल्द ही AC को 20 से 28 डिग्री सेल्सियस की तय सीमा में चलाना अनिवार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि इससे बिजली की मांग और बिलों में होने वाली बढ़ोतरी को कम करने में मदद मिलेगी।
सरकार इस नियम पर क्यों विचार कर रही थी?
गर्मियों में बिजली की मांग बहुत बढ़ जाती है। इस साल जून में बिजली की मांग 241 गीगावाट तक पहुंच गई थी। AC की वजह से बिजली की खपत बहुत ज्यादा होती है, खासकर जब लोग इसे 16-18 डिग्री पर चलाते हैं। इस नियम का मकसद बिजली बचाना, ग्रिड पर दबाव कम करना और लोगों के बिजली बिल कम करना था। हर 1 डिग्री तापमान बढ़ाने पर 6% तक बिजली की बचत होती है।
अब क्या है नियम?
फिलहाल, कोई सरकारी नियम AC को किसी खास तापमान पर सेट करने की पाबंदी नहीं लगाता है। ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) की ओर से सिर्फ सलाह दी जाती है कि AC को 24 डिग्री पर चलाना चाहिए।