शारजाह में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में वेस्टइंडीज ने नेपाल को 10 विकेट से शिकस्त दे दी। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने नेपाल की क्लीन स्वीप की कोशिशों पर पानी फेर दिया। बता दें कि नेपाल ने इस सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर सीरीज पर पहले ही कब्जा कर लिया था।
यह वेस्टइंडीज की टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली 10 विकेट की जीत है। इससे पहले वह चार बार 9 विकेट से जीत चुका है। वहीं, नेपाल के लिए यह पहला मौका है जब उसे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
नेपाल की बल्लेबाजी धीमी शुरुआत के बाद 19.5 ओवर में सिमटकर 122 रन पर ही सिमट गई। कुशल भुर्टेल ने 39 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सके। वेस्टइंडीज के गेंदबाज रेमन सिमंड्स ने सिर्फ 15 रन देकर 4 विकेट झटके।
जवाब में वेस्टइंडीज के ओपनर्स अमीर जंगू और एकीम ऑगस्टे ने शानदार पारी खेलते हुए बिना कोई विकेट गंवाए सिर्फ 12.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। दोनों के बीच नाबाद 123 रन की जबर्दस्त साझेदारी हुई। अमीर जंगू ने 45 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए, जबकि एकीम ऑगस्टे ने 29 गेंदों पर 41 रन की नाबाद पारी खेली।
इस जीत के बावजूद नेपाल ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।