हरियाणा के करनाल में एक परिवार को अमेरिका भेजने के नाम पर 70 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित अंकित ने आरोप लगाया है कि उसके भाई अजय और भाभी राखी को विदेश में नौकरी का सपना दिखाकर एक गिरोह ने यह रकम ठगी।
दरअसल, आरोपी संदीप और विनीत राणा ने परिवार को 90 लाख रुपये में अमेरिका का वर्क परमिट दिलाने का वादा किया था। इसके बदले में उन्होंने कुल 70 लाख रुपये की रकम नकद और आरटीजीएस के जरिए वसूली। लेकिन वादे के विपरीत परिवार को अमेरिका नहीं भेजा गया, बल्कि थाईलैंड, वियतनाम और कंबोडिया में दो साल तक घुमाया गया। आरोपियों ने उन्हें अलग-अलग कमरों में कैद करके रखा और पुलिस का डर दिखाकर और पैसे ऐंठते रहे।
जब पीड़ित परिवार ने पैसे वापसी की मांग की तो आरोपियों ने 5 लाख का चैक और एक प्लॉट का बैयाना दिया, लेकिन चैक बाउंस हो गया। आरोपी पैसे लौटाने की बजाय धमकाने लगे।
परिवार की शिकायत पर करनाल पुलिस ने मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश जारी है। पीड़ित परिवार ने आरोपियों के पासपोर्ट जब्त करने और दिए गए प्लॉट पर रोक लगाने की मांग की है।