उमरिया: राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर उमरिया और शहडोल के बीच बन रहे ओवर ब्रिज के चलते सड़क की हालत बेहद खराब हो गई है। सड़क पर बने गहरे और बड़े गड्ढों के कारण यहाँ से गुजरना मुश्किल हो रहा है। इस वजह से बाइक, कार से लेकर ट्रक और बस जैसे बड़े वाहन भी दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं।
लगातार हो रही इस परेशानी के चलते लोग अब उमरिया से शहडोल के बीच यात्रा करने से भी कतरा रहे हैं। अमहा, देवगंवा, पठारी और मोर्चा फाटक के आसपास लगभग एक-एक किलोमीटर लंबी सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है और गड्ढों से भरी पड़ी है।
पाली से उमरिया की तरफ आ रहे एक बाइक सवार ने बताया कि इन गड्ढों में वाहन चलाना जोखिम भरा है और हर रोज यहाँ हादसे होते हैं।
वहीं, मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम (MPRDC) के शहडोल संभागीय प्रबंधक ने बताया कि ठेकेदार को सड़क की मरम्मत के लिए नोटिस भेजा गया है। उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि अगले 15 दिनों के भीतर गड्ढों को ठीक करके सड़क को दुरुस्त कर दिया जाएगा। साथ ही, ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य को भी जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।