टाटा कैपिटल का आईपीओ खुला, इस साल का सबसे बड़ा इश्यू
मुंबई। टाटा समूह की वित्तीय सेवा कंपनी टाटा कैपिटल का आईपीओ आज यानी 6 अक्टूबर से खुल गया है। यह इश्यू 8 अक्टूबर तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा।
इस आईपीओ के जरिए टाटा कैपिटल 15,512 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इससे पहले ही कंपनी ने 3 अक्टूबर को 135 एंकर निवेशकों से 4,641.8 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।
यह साल 2025 का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है। पिछले साल हुंडई मोटर इंडिया के 27,859 करोड़ रुपये के आईपीओ के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा ऑफर है।
कैसे कर सकते हैं निवेश?
कंपनी ने इस इश्यू के लिए ₹310 से 326 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। निवेशक कम से कम 46 शेयरों के एक लॉट में 14,996 रुपये से निवेश कर सकते हैं। अधिकतम 13 लॉट तक के लिए आवेदन किया जा सकता है। रिटेल निवेशकों के लिए इस आईपीओ में 35% शेयर आरक्षित हैं।
कंपनी के बारे में जानिए
टाटा कैपिटल भारत की तीसरी सबसे बड़ी नॉन-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है, जिसका जून 2025 तक कुल लोन बुक 2,33,400 करोड़ रुपये का था। कंपनी का फोकस रिटेल और एसएमई ग्राहकों पर है, जो इसके कुल लोन का 87.5% हिस्सा है। कंपनी पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन, कॉमर्शियल व्हीकल लोन और बिजनेस लोन देती है। इसके अलावा यह क्रेडिट कार्ड और डिजिटल लोन की सुविधा भी प्रदान करती है।