Punjab  

South City Bridges Credit War Between AAP and BJP in Ludhiana

South City Bridges Credit War Between AAP and BJP in Ludhiana

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना के साउथ सिटी इलाके में बन रहे नए पुलों को लेकर राजनीतिक तनाव बढ़ गया है। इसी कड़ी में केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने हाल ही में इन पुलों के निर्माण कार्य का जायजा लिया। वहीं, अब कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने भी बकलावी के पास सिधवां नहर पर बन रहे पुल का निरीक्षण किया है।

स्थानीय लोगों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है। सिधवां नहर पर बन रहे चार पुलों में से दो पुल इसी महीने यानी अक्टूबर के अंत तक बनकर तैयार हो जाएंगे।

5 लाख लोगों को मिलेगी राहत

इन पुलों के बन जाने से साउथ सिटी और आसपास के इलाकों में रहने वाले करीब 5 लाख लोगों को ट्रैफिक जाम से काफी राहत मिलने वाली है। खासतौर पर वीकेंड पर लगने वाले भीषण जाम से अब निजात मिलेगी। लोगों को अब शहर में आने-जाने के लिए लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

16.64 करोड़ रुपये की लागत

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के मुताबिक, सिधवां नहर पर इन चार पुलों के निर्माण की मंजूरी दिसंबर 2023 में 16.64 करोड़ रुपये की लागत से दी गई थी। पुलों की नींव रखने के लिए एजेंसी को नहर का पानी बंद होने का इंतजार करना पड़ा, जिसकी वजह से प्रोजेक्ट में कुछ देरी हुई। हर पुल की लंबाई करीब 36 मीटर और चौड़ाई लगभग 11 मीटर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *