Rajasthan’s Chittorgarh Dome Collapse During Sapna Chaudhary Performance

Rajasthan’s Chittorgarh Dome Collapse During Sapna Chaudhary Performance

चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में एक बड़ा हादसा टल गया। राष्ट्रीय दशहरा मेले के दौरान सोमवार देर रात लोकप्रिय हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के परफॉर्मेंस के दौरान एक डोम का बड़ा हिस्सा अचानक गिर गया।

घटना तब हुई जब सपना चौधरी अपना डांस परफॉर्मेंस दे रही थीं। डोम के नीचे हजारों की भीड़ बैठी हुई थी, जबकि सैकड़ों लोग स्टील के स्ट्रक्चर पर चढ़कर या पोल से लटककर शो देख रहे थे। अधिकारियों के मुताबिक, इसी अत्यधिक दबाव के कारण डोम का एक हिस्सा टूटकर गिर पड़ा।

खुशकिस्मती से, डोम जमीन से करीब तीन फीट ऊपर ही रह गया, जिससे किसी को चोट नहीं आई। हादसे के तुरंत बाद कार्यक्रम रोक दिया गया और सपना चौधरी को सुरक्षित स्टेज से हटा लिया गया। रात के बाकी कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया गया।

एसडीएम विकास पंचोली ने बताया कि डोम को ठीक करने का काम रात में ही शुरू कर दिया गया था और मंगलवार को मेले के सभी कार्यक्रम सामान्य रूप से होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *