कोटा पुलिस ने महाराष्ट्र से अगवा किए गए दो गुजराती व्यापारियों को बदमाशों के चंगुल से मुक्त कराया है। इस घटना में दो आरोपियों – मोहम्मद जुनैद और नेहाल अहमद को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक महिला सहित पांच अन्य अभी भी फरार हैं।
यह गिरोह महाराष्ट्र में सक्रिय है और व्यापारियों व राजनेताओं को निशाना बनाता है। उनकी सामान्य रणनीति अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग और फिरौती की रकम वसूलने की है।
मामला कुछ यूं हुआ:
18 सितंबर की सुबह, जब दोनों व्यापारी महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में अपने घर पर थे, तब बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया। उन्हें धमकी देकर बांधा और अपहरण करके अमरावती के एक सुनसान इलाके में ले गए। वहां एक महिला की मदद से उनके अश्लील वीडियो बनाए गए और उनकी कंपनी के मालिक से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई।
फिरौती की रकम लेने के लिए तीन बदमाश निकले, जबकि जुनैद और नेहाल दोनों व्यापारियों को कार में बिठाकर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान के विभिन्न जिलों से होते हुए कोटा ले आए। कोटा पुलिस को महाराष्ट्र पुलिस से सूचना मिली थी, जिसके बाद नाकाबंदी करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और व्यापारियों को सुरक्षित छुड़ाया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो पिस्टल और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह पहले भी ऐसे कई मामलों में शामिल रहा है और लाखों रुपए की वसूली कर चुका है।