त्योहारों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे ने एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह एकतरफा स्पेशल ट्रेन बाड़मेर से जम्मू तवी के लिए चलेगी और हरियाणा के कई जिलों से होकर गुजरेगी।
यह विशेष ट्रेन (संख्या 04818) 8 अक्टूबर, बुधवार को बाड़मेर से दोपहर 12:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन वीरवार को दोपहर साढ़े तीन बजे तक जम्मू तवी पहुंच जाएगी। यानी पूरी यात्रा में करीब 27 घंटे का समय लगेगा।
इस ट्रेन में यात्रियों के लिए कई तरह के कोच उपलब्ध होंगे। इसमें 2 एसी फर्स्ट क्लास, 1 एसी सेकंड क्लास, 2 एसी थर्ड क्लास, 3 थर्ड एसी, 8 स्लीपर कोच, 3 जनरल डिब्बे और 1 गार्ड का डिब्बा शामिल है। कुल मिलाकर ट्रेन में 20 डिब्बे होंगे।
यह ट्रेन रास्ते में राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के कई स्टेशनों पर रुकेगी। राजस्थान में बायतू, बालोतरा, जोधपुर, मकराना, कुचामन सिटी, श्रीमाधोपुर जैसे स्टेशन शामिल हैं। हरियाणा में यह नारनौल, रेवाड़ी, रोहतक, जींद और नरवाना आदि स्टेशनों पर रुकेगी। पंजाब में लुधियाना, जालंधर और पठानकोट कैंट जैसे स्टेशनों के अलावा यह जम्मू के हीरानगर और सांबा स्टेशन पर भी ठहरेगी।
इस विशेष सेवा का उद्देश्य त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधा प्रदान करना है।