पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी और गैंगस्टर लॉरेंस गैंग के बीच जंग तेज हो गई है। लॉरेंस गैंग की धमकी से नाराज भट्टी ने गैंगस्टर लॉरेंस की एक पुरानी वॉयस रिकॉर्डिंग वायरल कर दी है। भट्टी का दावा है कि इसमें लॉरेंस उससे अफ्रीका में फंसे अपने गुर्गों को कनाडा-अमेरिका ले जाने के लिए कह रहा है।
भट्टी ने इस रिकॉर्डिंग के साथ यह भी कहा कि लॉरेंस गैंग के जो लोग उसे मारने की धमकी दे रहे हैं, उन्हें नहीं पता कि उसने लॉरेंस से दोस्ती की वजह से बिना पैसे लिए उसके कई गुर्गों की मदद की है। उसने धमकी देते हुए कहा, “बाप हमेशा बाप ही रहेगा, ये सच कभी नहीं बदल सकता। मुझे मारने की धमकी देने वालों को ऐसी-ऐसी जगह से निकालकर मारूंगा कि याद रखोगे।”
भट्टी का यह वीडियो तब सामने आया है, जब लॉरेंस गैंग के गोल्डी ढिल्लो ने भट्टी के 5 करोड़ रुपए मांगने पर कहा था, “5 करोड़ तो क्या, वह 5 रुपए लेकर दिखा दे। हमने भट्टी के ठिकाने की रेकी भी कर ली है।”
रिकॉर्डिंग में क्या था?
वायरल हुई वॉयस रिकॉर्डिंग में लॉरेंस भट्टी से कहता सुनाई दे रहा है, “वो जो मेरे वाले लड़के हैं, इस वक्त वह साउथ अफ्रीका में हैं। अगर आप उन्हें वहां से निकलवा दो तो बता दीजिए। आप अपने वाले एजेंट से इस बारे में पूछ लीजिए एक बार। कहीं भी निकलवा दें, चाहे कनाडा या फिर अमेरिका।”
इस पर भट्टी ने जवाब दिया, “जहां भी आपके बंदे हैं, उन्हें मेरा वॉट्सऐप वाला नंबर दे दीजिए। उन्हें कह दें कि आपका नाम लेकर मुझे कॉल कर लें। आगे का सारा जुगाड़ मैं करवा दूंगा।”
भट्टी ने दी लॉरेंस गैंग को खुली चुनौती
भट्टी ने इस रिकॉर्डिंग को साझा करते हुए लॉरेंस गैंग को ललकारा। उसने कहा, “मैंने तुम्हारे 11 लोगों को अमेरिका पहुंचाया था और तुमसे एक पैसा तक नहीं लिया, क्योंकि यारी-दोस्ती थी। अब तुम मुझे मारने की प्लानिंग कर रहे हो? तुम्हारे छोटे-छोटे गैंगस्टर मेरे लिए एक मक्खी के बराबर हैं।”
उसने आगे कहा, “तुम्हें पता ही होगा, भारत से किसी को अवैध रूप से अमेरिका पहुंचाने में कितना समय लगता है। तुम हमें गैंगस्टरिज्म सिखाओगे? तुमने पहले कभी ग्लॉक (पिस्टल) हाथ में पकड़कर देखा तक नहीं होगा।”
कैसे टूटी दोस्ती?
लॉरेंस और भट्टी की दोस्ती हथियारों की सप्लाई से शुरू हुई थी। साल 2024 में ईद पर दोनों की वीडियो कॉल वायरल हुई थी, जिसके बाद यह रिश्ता सार्वजनिक हुआ। भट्टी ने लॉरेंस को अपना ‘भाई’ तक कहा था।
लेकिन बाद में, लॉरेंस के एक करीबी जीशान अख्तर के भट्टी और खालिस्तानी आतंकियों से जुड़ने के बाद रिश्ते बिगड़ने शुरू हो गए। पहलगाम हमले के बाद लॉरेंस गैंग ने पाकिस्तान में घुसकर बदला लेने की धमकी दी, तो भट्टी ने उसे कमजोर बताते हुए चुनौती दे डाली। इसके बाद से दोनों के बीच खुली दुश्मनी चल रही है।
इस बीच, कनाडा सरकार ने लॉरेंस गैंग को एक आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। कनाडा ने कहा है कि यह गैंग भारत और कनाडा दोनों जगह हत्या और वसूली के अपराधों में शामिल है।