Pakistani Don Shahzad Bhatti and Lawrence Bishnoi’s Plot Against Salman Khan Revealed

Pakistani Don Shahzad Bhatti and Lawrence Bishnoi’s Plot Against Salman Khan Revealed

पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने एक पाकिस्तानी चैनल को दिए इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई यूके में बॉलीवुड स्टार सलमान खान को निशाना बनाना चाहता था।

इसके लिए लॉरेंस ने शहजाद भट्टी की मदद से इंग्लैंड में एक शो बुक कराने की योजना बनाई। इसकी जानकारी सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा तक भी पहुंच चुकी थी। लेकिन आखिरी वक्त पर लॉरेंस ने अपना प्लान बदल दिया और सलमान की हत्या करने के बजाय सिर्फ उन्हें धमकी देने पर ही रुक गया। इसके बाद शो बुक करके सलमान को यूके बुलाने की पूरी प्लानिंग रद्द कर दी गई।

शहजाद भट्टी ने यह भी दावा किया कि लॉरेंस का मकसद सलमान खान को मारना नहीं, बल्कि उनके नाम से चर्चा में आकर ‘फेम’ पाना था। यही वजह है कि उसने हत्या की जगह सिर्फ धमकी देने का फैसला किया।

भट्टी ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को भी सिर्फ शोहरत पाने का जरिया बताया। उन्होंने कहा कि इसीलिए हत्या के तुरंत बाद लॉरेंस और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इसकी जिम्मेदारी ले ली थी। हालांकि, भट्टी ने यह भी कहा कि अब लॉरेंस और गोल्डी बराड़ के रिश्तों में दरार आ चुकी है।

बता दें कि लॉरेंस और सलमान खान के बीच की दुश्मनी जोधपुर में काले हिरण के शिकार के मामले से शुरू हुई थी। इसी मामले में लॉरेंस ने सलमान को जोधपुर कोर्ट में ही मारने की धमकी भी दी थी। इससे पहले लॉरेंस के एक सहयोगी संपत नेहरा ने मुंबई में सलमान पर हमला करने की कोशिश भी की थी, लेकिन बंदूक की रेंज कम होने की वजह से वह कामयाब नहीं हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *