Monsoon Expected to Withdraw from Jharkhand After October 10

Monsoon Expected to Withdraw from Jharkhand After October 10

बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण झारखंड में लगातार बारिश हो रही है। रांची में दुर्गा पूजा के मौके पर दो दिन तक लगातार बारिश ने लोगों को परेशान किया। शुक्रवार को भी सुबह से लेकर देर रात तक रुक-रुक कर बरसात होती रही और 21 मिमी बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिन तक भी ऐसे ही मौसम के हालात बने रहने की संभावना है। 5 अक्टूबर के बाद आसमान साफ होने की उम्मीद है, जबकि मानसून की वापसी अब 10 अक्टूबर के बाद ही होने का अनुमान है।

इस साल रांची में पिछले 11 सालों का बारिश का रिकॉर्ड टूट गया है। साल 2014 के बाद पहली बार मानसून के दौरान 1550 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। जून में जहां सामान्य तौर पर 197.6 मिमी बारिश होती है, वहीं इस बार 587.8 मिमी बारिश हुई। जुलाई में सामान्य 324 मिमी के मुकाबले 386 मिमी बारिश हुई। सितंबर में भी 212.3 मिमी के बजाय 276 मिमी वर्षा दर्ज की गई। शहरी इलाकों में ग्रामीण क्षेत्रों के मुकाबले ज्यादा बारिश देखने को मिली।

अगले तीन दिनों तक बारिश जारी रहने का अनुमान है। 4 अक्टूबर को पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार, लोहरदगा और सिमडेगा जैसे उत्तरी और मध्यवर्ती जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की आशंका है। 5 अक्टूबर को देवघर, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहेबगंज में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है, जबकि 6 अक्टूबर को राज्य के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बिजली कड़कने की संभावना है।

हालांकि, दीपावली और छठ पूजा के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने इन त्योहारों पर बारिश न होने का अनुमान जताया है, क्योंकि फिलहाल बंगाल की खाड़ी में कोई नया मौसमी दबाव बनता नजर नहीं आ रहा है। 10 अक्टूबर के बाद की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। माना जा रहा है कि अक्टूबर खत्म होते-होते ठंड शुरू हो जाएगी और मौसम में ठंडक बढ़ने लगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *