असम सीआईडी की विशेष जांच टीम (SIT) ने सिंगर जुबीन गर्ग की मौत के मामले में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत और मैनेजर सिद्धार्थ सरमा को गिरफ्तार किया है। दोनों को अलग-अलग राज्यों से पकड़ा गया है।
श्यामकानु महंत को बुधवार रात लगभग 12:30 बजे नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सिंगापुर से आने पर गिरफ्तार किया गया। वहीं, सिद्धार्थ सरमा को राजस्थान से पकड़ा गया। दोनों को गुवाहाटी लाया गया है।
असम पुलिस ने आयोजक महंत के खिलाफ एक अलग जांच भी शुरू की है। आधिकारिक दस्तावेजों से पता चला है कि उन पर आयोजित वित्तीय अपराध में शामिल होने और मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए संपत्ति बनाने का आरोप है।
सीआईडी ने पिछले छापेमारी के दौरान श्यामकानु के घर से कई पैन कार्ड, लगभग 30 स्टाम्प सील और कथित बेनामी संपत्तियों से जुड़े कागजात जब्त किए थे।
सिंगर जुबीन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में एक वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधि के दौरान मौत हो गई थी। शुरू में इसे एक हादसा बताया गया, लेकिन संदिग्ध परिस्थितियों के कारण असम सरकार ने मामले की जांच का आदेश दिया।
जुबीन की पत्नी गरिमा सौकिया ने दावा किया कि उनके पति की मौत लापरवाही के कारण हुई। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर मौजूद सभी लोग संदेह के दायरे में हैं और परिवार यह जानना चाहता है कि जुबीन के आखिरी पलों में क्या हुआ था।