तमिलनाडु सरकार ने 27 सितंबर को अभिनेता विजय की करूर रैली से जुड़े वीडियो जारी किए हैं। सरकार का दावा है कि रैली के दौरान नियमों का उल्लंघन किया गया था। रैली में अनुमान से कहीं ज्यादा भीड़ जुटी, जिसके चलते भारी अव्यवस्था फैली।
बता दें कि करूर में विजय की रैली में मची भगदड़ में 41 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी और 51 लोग अब भी ICU में अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। इसी बीच एक और दुखद खबर सामने आई है। भगदड़ की घटना के बाद डिप्रेशन में चले गए विजय की पार्टी टीवीके के एक कार्यकर्ता अय्यप्पन ने आत्महत्या कर ली। विल्लुपुरम जिले के इस टीवीके पदाधिकारी ने फंदे से लटककर जान दे दी। अय्यप्पन के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।
51 साल के अय्यप्पन ने अपने नोट में लिखा, “जब विजय करूर आए थे, तब पर्याप्त पुलिस बल नहीं था। विजय के प्रशंसकों ने अच्छा काम किया। यह हादसा सेंथिल बालाजी की वजह से हुआ। पुलिस भी इसमें शामिल है। उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करके जेल भेजा जाना चाहिए।” अय्यप्पन को मायिलम गांव में उनके माता-पिता के घर में फंदे से लटका हुआ पाया गया।
वहीं, भगदड़ के दो दिन बाद अभिनेता विजय थलपति ने एक वीडियो जारी करके बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “क्या सीएम स्टालिन बदला लेने की कोशिश कर रहे हैं? हमने कुछ गलत नहीं किया। अगर बदला लेना है तो मेरे पास आओ। मैं घर में मिलूंगा या ऑफिस में। मेरी पार्टी के पदाधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मैं सीएम से अपील करता हूं कि कृपया मेरी पार्टी के पदाधिकारियों को नुकसान न पहुंचाएं।”
विजय ने आगे कहा, “जल्द ही, हर सच्चाई सामने आ जाएगी। मुझे इस घटना पर गहरा खेद है। हम राजनीतिक यात्रा पर हैं। इस पर हम मजबूती और हिम्मत से आगे बढ़ेंगे।”
इधर, तमिलनाडु पुलिस ने करूर भगदड़ मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें टीवीके के जिला सचिव वीपी माथिय्यालगन, पदाधिकारी पौनराज और एक यूट्यूबर शामिल हैं। मंगलवार को कोर्ट ने पौनराज और माथिय्यालगन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पौनराज पर भगदड़ मामले के मुख्य आरोपी माथिय्यालगन को शरण देने का आरोप है। वहीं, यूट्यूबर और पत्रकार फेलिक्स गेराल्ड को 30 सितंबर को गिरफ्तार किया गया, जिन पर अफवाहें फैलाने का आरोप है।