India’s Economic Update: Limited GDP Impact from Global Turmoil, Aadhaar Fee Hike, and EMI Rules

India’s Economic Update: Limited GDP Impact from Global Turmoil, Aadhaar Fee Hike, and EMI Rules

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि वैश्विक आर्थिक उथल-पुथल का भारत की जीडीपी वृद्धि पर सीमित असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भारत बाहरी दबावों को झेलने और व्यापार-ऊर्जा असंतुलन से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। वित्त मंत्री ने यह भी बताया कि 2047 तक भारत को एक विकसित अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य है, जिसके लिए 8% की विकास दर जरूरी है।

इसी बीच, यूआईडीएआई ने आधार अपडेट कराने की फीस बढ़ा दी है। अब नाम या पता बदलवाने के लिए 50 रुपये के बजाय 75 रुपये देने होंगे। यह नई फीस 1 अक्टूबर से लागू हो गई है और 30 सितंबर 2028 तक प्रभावी रहेगी। हालांकि, बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट अब भी मुफ्त रहेंगे।

आरबीआई की नई योजना: EMI नहीं भरने पर प्रोडक्ट बंद
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) एक ऐसी व्यवस्था लाने की तैयारी कर रहा है जिसमें ग्राहक द्वारा EMI न चुकाने पर कर्ज पर खरीदे गए उत्पाद (जैसे मोबाइल, टीवी) की सेवाएं दूर से ही बंद की जा सकेंगी। इसका मकसद छोटे कर्जों की वसूली को आसान बनाना है।

ऑनलाइन गेमिंग पर नए नियम
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने ‘प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग रूल्स, 2025’ का मसौदा जारी किया है। इसके तहत पैसे वाले गेम्स (मनी गेम्स) पर पाबंदी रहेगी, जबकि सोशल गेम्स को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए एक नया रेगुलेटर भी बनेगा।

अनिल अंबानी की याचिका खारिज
बॉम्बे हाईकोर्ट ने अनिल अंबानी की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने एसबीआई द्वारा रिलायंस कम्युनिकेशंस के खातों को ‘फ्रॉड’ घोषित किए जाने के फैसले को चुनौती दी थी।

चेक क्लियरेंस अब कुछ घंटों में
RBI का नया चेक क्लियरेंस सिस्टम 4 अक्टूबर से शुरू हो गया है। अब चेक का Amount कुछ ही घंटों में क्लियर होकर खाते में पहुंच जाएगा, जबकि पहले इसमें दो दिन तक लगते थे।

आज के अन्य अपडेट:

  • आज शनिवार होने के कारण शेयर बाजार बंद रहा।
  • पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *