नवरात्रि के मौके पर गुजरात में गरबे की धूम है, लेकिन इस बार गरबे की चपेट में गोवा का एयरपोर्ट भी आ गया! रविवार को सूरत से गोवा जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट के पायलट की तबीयत खराब होने के कारण उड़ान 7 घंटे लेट हो गई।
लेकिन यात्रियों ने हिम्मत नहीं हारी और इंतज़ार के इन लंबे पलों को उत्सव में बदल दिया। एयरपोर्ट के लाउंज में ही यात्रियों ने गरबा शुरू कर दिया। खास बात यह रही कि यात्रियों के साथ-साथ एयर होस्टेस भी इस मस्ती में शामिल हो गईं।
एक यात्री मयूर ने बताया कि वे जल्दी सूरत पहुँचकर गरबा खेलना चाहते थे, लेकिन फ्लाइट लेट होने पर उन्होंने मजाक में कहा कि अब तो एयरपोर्ट पर ही गरबा करेंगे। इस पर एयरपोर्ट स्टाफ ने भी पूरी मदद की और स्पीकर जैसी व्यवस्था कर दी। यात्रियों ने किंजल दवे के गीतों पर जमकर डांस किया और पूरा माहौल जश्न में तब्दील हो गया।
हालाँकि, इस देरी का असर दूसरी उड़ानों पर भी पड़ा। गोवा से सूरत आने वाली और आगे बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट्स भी कई घंटे लेट हुईं। इस वजह से सूरत एयरपोर्ट पर कुछ यात्रियों ने नाराज़गी जताते हुए हंगामा भी किया। लेकिन गोवा एयरपोर्ट पर यात्रियों ने जो खुशनुमा माहौल बनाया, वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है।