फिलीपींस में आए ताकतवर भूकंप से तबाही, 31 लोगों की मौत
फिलीपींस के बोहोल प्रांत में मंगलवार रात आए 6.9 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। इस हादसे में अब तक 31 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। सबसे ज्यादा मौतें बोगो शहर में हुई हैं, जहां 25 लोगों ने अपनी जान गंवाई।
भूकंप इतना तेज था कि कई मकान और चर्च पल भर में धराशायी हो गए। रेस्क्यू टीमें रात भर मलबे में दबे लोगों को बचाने में जुटी रहीं। अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या और बढ़ने का अंदेशा है।
भूकंप का केंद्र बोहोल प्रांत के कालापे शहज से करीब 11 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था। झटके इतने तेज थे कि लोग घबराकर अपने घरों से बाहर भाग निकले। भूकंप के दौरान एक पुल तेजी से हिलने लगा, जिससे उस पर सवार बाइक सवार गिर गए।
तबाही की कुछ झलकियाँ:
* एक चर्च का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से ढह गया।
* मैकडॉनल्ड्स के एक आउटलेट की दो मंजिला इमारत की दीवारें टूट गईं और वह झुक गई।
* एक फैशन शो के दौरान मॉडल और दर्शक भूकंप का झटका महसूस होते ही रैंप से कूदकर भाग गए।
* एक होटल के फर्श की टाइलें फट गईं।
बचाव और राहत कार्य तेजी से चल रहे हैं। घायलों की इतनी भीड़ है कि अस्पतालों में जगह नहीं बची है और कई मरीजों का बाहर ही इलाज किया जा रहा है।
फिलीपींस ‘रिंग ऑफ फायर’ नाम के इलाके में आता है, जहाँ दुनिया के 90% भूकंप आते हैं। यहाँ टेक्टॉनिक प्लेट्स के टकराने की वजह से अक्सर भूकंप, सुनामी और ज्वालामुखी विस्फोट की घटनाएँ होती रहती हैं।