चंडीगढ़ नेशनल क्राफ्ट मेले की तारीखों का ऐलान हो गया है। यह मेला 28 नवंबर से लेकर 7 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस बार मेले की थीम ‘ब्राइवेंट इंडिया’ यानी ‘जीवंत भारत’ रखी गई है।
इस मेले में आप देश के अलग-अलग राज्यों के शिल्प और हस्तनिर्मित सामान खरीद सकेंगे। साथ ही, खाने के शौकीनों के लिए भी यह मेला एक खास आकर्षण होगा। यहाँ आप पंजाबी, राजस्थानी, हरियाणवी, दिल्ली की चाट, बिहार के लिट्टी-चोखा, महाराष्ट्रियन, गुजराती और साउथ इंडियन खाने का लुत्फ़ उठा पाएंगे। नॉन-वेज खाने में कश्मीरी पकवान और चाइनीज फूड के स्टॉल भी होंगे।
मेले में सुरक्षा और सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। चंडीगढ़ पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।
इसके अलावा, मेले में रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रहेगी। दिनभर विभिन्न राज्यों के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे और शाम को स्टार नाइट का आयोजन होगा। मनीमाजरा स्थित कलाग्राम को खूबसूरत तरीके से सजाया जा रहा है। उम्मीद है कि यह मेला लोगों के लिए एक यादगार अनुभव साबित होगा।