Amritsar Police Bust Pak-Linked Arms-Hawala Racket

Amritsar Police Bust Pak-Linked Arms-Hawala Racket

अमृतसर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अंतरराष्ट्रीय हवाला और अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें मुख्य आरोपी मुंबई का रहने वाला है।

पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह पाकिस्तान से जुड़े हैंडलरों के संपर्क में था और सोशल मीडिया के जरिए उनसे संपर्क बनाए हुए था। आरोपी अलग-अलग जगहों पर किराए के मकान लेकर अपना अवैध धंधा चला रहे थे।

इस मामले में पुलिस ने 10 आधुनिक हथियार बरामद किए हैं, जिनमें PX5 .30 बोर, ग्लोक 9MM और बेरेटा 9MM जैसी खतरनाक पिस्तौलें शामिल हैं। साथ ही हवाला के जरिए होने वाले लेन-देन का 2.5 लाख रुपये की राशि भी जब्त की गई है।

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपी पंजाब में शांति भंग करने के मकसद से हथियारों की सप्लाई कर रहे थे। इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और नेटवर्क तथा विदेशी सरगनाओं की पहचान के लिए जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *