Punjab  

STF Recovers Over 2 Kg of Heroin in Amritsar Operation, One Arrested

STF Recovers Over 2 Kg of Heroin in Amritsar Operation, One Arrested

जालंधर: अमृतसर के तारा वाले पुल के पास एस.टी.एफ. ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 2 किलो से भी ज़्यादा, करीब 2146 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।

यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना पर की गई। एस.टी.एफ. की टीम ने शहर के बाहरी इलाके में नाकाबंदी कर दी थी। जैसे ही मकबूलपुरा इलाके से एक संदिग्ध युवक गुजरा, टीम ने उसे रोककर तलाशी ली। तलाशी में ही उसके पास से इतनी बड़ी मात्रा में हेरोइन मिली। गिरफ्तार युवक मकबूलपुरा का रहने वाला है।

एस.टी.एफ. अधिकारी सुखदेव सिंह के मुताबिक, आरोपी से पूछताछ जारी है। शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह युवक किसी बड़े नशा तस्करी गिरोह का हिस्सा हो सकता है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह हेरोइन कहां से आई थी और इसे कहां भेजा जाना था।

इस मामले में नशा तस्करी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है और आरोपी के साथियों को ढूंढने के लिए छापेमारी चल रही है। पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ चल रही यह मुहिम और तेज की जाएगी। आरोपी को आज अदालत में पेश करके रिमांड लिया जाएगा। इस दौरान और भी खुलासे होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *