8 साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने दबोचा
भीलवाड़ा पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने में लगी हुई है। इसी कड़ी में शंभूगढ़ थाना पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में 8 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।
2017 का है मामला
यह मामला साल 2017 का है। 5 जून 2017 को शंभूगढ़ थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान पुलिस को एक कार से 126 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद हुआ था। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार सवार गणेश वैष्णव को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन इस मामले का एक आरोपी उम्मेद सिंह गिरफ्तारी से बचता रहा। वह लगातार पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा।
टेक्निकल सुराग से हुआ पकड़ में
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने उसके और उसके परिवार के मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल्स का विश्लेषण किया। इस टेक्निकल डाटा की मदद से पुलिस ने आखिरकार आरोपी उम्मेद सिंह (45) का पता लगा लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया। उम्मेद सिंह निवासी डीडवाना कुचामन है।
इस गिरफ्तारी में शंभूगढ़ थाना प्रभारी मोतीलाल और उनकी टीम की अहम भूमिका रही।