101-Feet Ravana Effigy to be Burnt with BrahMos Missile in Ujjain

101-Feet Ravana Effigy to be Burnt with BrahMos Missile in Ujjain

उज्जैन में इस बार दशहरे पर रावण दहन का नज़ारा कुछ खास होने वाला है। यहाँ दशहरा मैदान पर बने 101 फीट के रावण के पुतले को आतंकवादी के रूप में दिखाया गया है, जिसके हाथ में एक बड़ी AK-47 राइफल है। इसके अलावा, रावण का दहन भी ब्रह्मोस मिसाइल की तरह दिखने वाले पटाखे से किया जाएगा। इस तरह के विशेष स्वरूप के ज़रिए पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर जैसी घटनाओं को याद किया जा रहा है।

आयोजन समिति के प्रमुख शिवा खत्री ने बताया कि रावण का यह आतंकी स्वरूप इस साल का मुख्य आकर्षण होगा। इस पुतले को स्थानीय कलाकार रामलखन और उनकी टीम ने करीब 20 दिनों की मेहनत के बाद तैयार किया है। शाम 7 बजे शुरू होने वाले कार्यक्रम में संभागायुक्त आशीष सिंह, जिलाधीश रोशन कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा भव्य आतिशबाजी का शुभारंभ करेंगे।

इसके अलावा, शिप्रा नदी के तट पर कार्तिक मेला प्रांगण में भी 101 फीट के एक और रावण पुतले का दहन किया जाएगा। इस पुतले को रणभूमि की वेशभूषा में सजाया गया है। यहाँ आतिशबाजी का जंगी प्रदर्शन ग्वालियर और शिवपुरी के कलाकार करेंगे, जिसमें खास गोल्डन और सिल्वर झरना देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *