चंबा, हिमाचल प्रदेश: चुराह इलाके में गुरुवार सुबह एक बस बाल-बाल बच गई। चांजू से चंबा जा रही यात्रियों से भरी प्राइवेट बस का पिछला पहिया अचानक धंसी हुई सड़क से बाहर निकल गया, जिससे वह हवा में लटक गई।
यह घटना सुबह सवा आठ बजे की है। हादसे के वक्त बस में करीब 10-12 यात्री सवार थे। सड़क धंसने से मचे हड़कंप के बीच ड्राइवर ने बस को तुरंत रोक दिया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर बस नीचे गिर जाती तो भीषण तबाही हो सकती थी।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, वीरवार रात हुई हल्की बारिश के बाद सुबह सड़क का यह हिस्सा धंस गया। ग्रामीणों ने सड़कों की खस्ता हालत पर गहरी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि मानसून में हुई भारी बारिश ने सड़कों को जगह-जगह से क्षतिग्रस्त कर दिया है, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने अब तक इसकी मरम्मत का कोई खास इंतजाम नहीं किया है।