फलोदी में 20 साल बाद हो रहा है विज्ञान मेला, आज से शुरू
फलोदी. जिले के राजकीय सीनियर स्कूल में आज यानी मंगलवार से तीन दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान मेले की शुरुआत हो रही है। इस मेले का उद्घाटन एसडीएम पूजा चौधरी करेंगी, जबकि जिला शिक्षा अधिकारी सोहनराम विश्नोई कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
गौरतलब है कि फलोदी में आखिरी बार विज्ञान मेला 21 साल पहले आयोजित हुआ था, जब यह जोधपुर जिले का हिस्सा हुआ करता था। फलोदी को अलग जिला बने दो साल हो चुके हैं, लेकिन अब तक यहां विज्ञान मेले का आयोजन नहीं हो पाया था।
मेले के संयोजक और स्कूल प्रिंसिपल मनमोहन पुरोहित के मुताबिक, इस बार मेले की थीम ‘विकसित भारत – 2047’ रखी गई है। इसके जरिए छात्र यह दिखाने की कोशिश करेंगे कि विज्ञान और तकनीक अगले 25 सालों में भारत को किस तरह बदल सकते हैं।
मेले में छात्र अपने बनाए हुए मॉडल, नए प्रयोग और अविष्कार पेश करेंगे। इससे उनमें वैज्ञानिक सोच, टीम वर्क और आत्मविश्वास बढ़ेगा। मेला जूनियर (कक्षा 6 से 8) और सीनियर (कक्षा 9 से 12) वर्ग में आयोजित किया जाएगा। जूनियर वर्ग में साइंस क्विज और सीनियर वर्ग में सेमिनार और मॉडल प्रस्तुति की प्रतियोगिता होगी। खास बात यह है कि हर स्ट्रीम के छात्र इसमें हिस्सा ले सकते हैं।
बाहर से आने वाले प्रतिभागी छात्रों के रुकने की व्यवस्था आईजीएनपी स्कूल और लटियाल स्कूल में की गई है। यहां उनके रहने, खाने-पीने और सफाई की पूरी व्यवस्था की गई है।