माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को अब झांसी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। बुधवार को उन्हें प्रयागराज की नैनी जेल से झांसी लाया गया। झांसी जेल पहले भी पूर्वांचल के कई बड़े माफियाओं का ठिकाना रह चुकी है। इनमें मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी जैसे नाम शामिल हैं।
मुख्तार अंसारी ने झांसी जेल में रहते हुए ही साल 2007 में मऊ विधानसभा सीट से चुनाव जीता था। वहीं, मुन्ना बजरंगी ने यहां करीब 8 महीने गुजारे थे। अली के पिता अतीक अहमद भी झांसी से सटे ललितपुर जिले की जेल में कैद रह चुके हैं। अली के झांसी पहुंचने के बाद प्रशासन ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं। उनके आने से पहले ही जेल प्रशासन ने एक सेल खाली करा ली और पुराने कैदियों को वहां जाने की इजाजत नहीं दी गई।
अली अहमद ने इस ट्रांसफर पर सवाल उठाते हुए कहा है कि उन्हें नहीं पता कि उन्हें प्रयागराज से इतनी दूर क्यों भेजा गया।
झांसी से अतीक अहमद गैंग का पुराना नाता रहा है। उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ ने झांसी के पारीछा इलाके में एनकाउंटर में मार गिराया था। इसके कुछ दिन बाद ही प्रयागराज कोर्ट में पेशी के लिए जा रहे अतीक अहमद की भी हत्या कर दी गई थी।