पाकुड़ जिले के महेशपुर बाजार में दुर्गा पूजा पंडाल के सामने बने एक स्टॉल में जहरीला कॉमन करेत सांप मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया। सर्पमित्र अशराफुल शेख ने सूचना मिलते ही सांप को सुरक्षित बचाया और जंगल में छोड़ दिया।
सर्पमित्र ने बताया कि लगातार बारिश के कारण सांपों के बिलों में पानी भर जाता है, जिस वजह से वे बाहर निकल आते हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कॉमन करेत को ‘साइलेंट किलर’ कहा जाता है क्योंकि इसके काटने का पता अक्सर नहीं चलता। इसका जहर 30 से 45 मिनट में असर करने लगता है और समय पर इलाज न मिलने पर मौत भी हो सकती है। इस मामले में सौभाग्य से सांप ने किसी को नहीं काटा।
यह स्टॉल पूजा कमेटी के सदस्यों और प्रशासन के बैठने के लिए बना था, जहाँ से वे पूजा के दौरान व्यवस्था संभाल रहे थे। जिस वक्त स्टॉल में कई सदस्य बैठे थे, तभी उन्हें जमीन पर करेत सांप रेंगता दिखाई दिया।
कमेटी के एक सदस्य की नजर सांप पर पड़ी और देखते ही देखते मौके पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। सांप की खबर सुनकर बड़ी संख्या में लोग वहाँ जमा हो गए। पूजा कमेटी ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद सर्पमित्र अशराफुल शेख मौके पर पहुंचे और सांप को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया।