भोजपुरी स्टार पवन सिंह के लखनऊ स्थित फ्लैट पर रविवार रात बड़ा ड्रामा हुआ। पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह बिहार से लखनऊ के अंसल गोल्फ सिटी स्थित उनके घर पहुंचीं। दोनों के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई, जिसके बाद पवन सिंह वहां से चले गए।
इसके बाद मामला तब और बिगड़ गया जब पुलिस मौके पर पहुंची। ज्योति सिंह ने पुलिस के सामने जोरदार हंगामा किया और कहा, “मैं इस घर से नहीं जाऊंगी। यहां से मेरी अर्थी ही उठेगी।”
ज्योति सोशल मीडिया पर लाइव आईं और फूट-फूटकर रोते हुए कहा, “पवन जी ने पुलिस थाने में एफआईआर की है। मुझे लेने के लिए पुलिस आई है। मैं इतना परेशान हो चुकी हूं कि जहर खाकर मर जाऊंगी।”
उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बहस करते हुए कहा कि वह अपने पति के घर आई हैं और उन्हें बेइज्जत करके नहीं जाना है। ज्योति ने यहां तक कह दिया कि अगर उन्हें थाने जाना पड़ा तो वह जहर खा लेंगी।
ज्योति के भाई दुर्गेश ने बताया कि सुबह वे अपनी बहन के साथ पवन सिंह के घर पहुंचे थे। डेढ़ घंटे तक लॉबी में इंतजार करने के बाद ज्योति की पवन से मुलाकात हुई, लेकिन बातचीत के बाद पवन चले गए और फिर पुलिस आ गई।
गौरतलब है कि ज्योति सिंह ने 3 अक्टूबर को ही सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि वह लखनऊ आ रही हैं और पवन से मिलेंगी।
पुलिस ने मामले को शांत कराने की कोशिश की और सुरक्षा के लिहाज से अपार्टमेंट के बाहर तैनाती बढ़ा दी है।
पवन सिंह ने साल 2018 में ज्योति सिंह से दूसरी शादी की थी। हालांकि, शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के रिश्तों में दरार आ गई। ज्योति ने पवन पर कई गंभीर आरोप लगाए और कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हालांकि, कोर्ट में काउंसलिंग के दौरान दोनों एक साथ रहने पर सहमत हो गए थे।
2024 के लोकसभा चुनाव में पवन सिंह ने बिहार के काराकाट सीट से चुनाव लड़ा था, जिसमें ज्योति ने उनके प्रचार में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। ज्योति खुद भी अगले बिहार विधानसभा चुनाव में काराकाट सीट से चुनाव लड़ने का दावा कर चुकी हैं।