सीतापुर के नैमिषारण्य में स्थित मां ललिता देवी मंदिर में आज महानवमी के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। देश के कोने-कोने से आए भक्तों ने सुबह से ही मां के दर्शन-पूजन के लिए कतारें लगा दीं। श्रद्धालुओं ने कन्या पूजन कर और दान-पुण्य कर आशीर्वाद प्राप्त किया। भक्तों के इस सैलाब को देखते हुए यहां पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई है ताकि किसी को भी किसी तरह की दिक्कत न हो।
मान्यता है कि नैमिषारण्य की इस पावन भूमि पर मां सती का हृदय भाग गिरा था, जिसके बाद यहां शक्तिपीठ की स्थापना हुई। मां ललिता देवी को त्रिपुर सुंदरी और राजराजेश्वरी के नाम से भी जाना जाता है। यहां दर्शन करने से विशेष फल मिलता है और साल भर भक्तों का तांता लगा रहता है।
नवरात्रि के मौके पर मंदिर की रौनक और बढ़ जाती है। नौ दिनों तक मां की विशेष पूजा-अर्चना होती है और उनका दिव्य श्रृंगार किया जाता है। महानवमी के दिन तो हजारों की संख्या में भक्त नैमिषारण्य पहुंचते हैं। आज पूरा मंदिर परिसर ‘जय माता दी’ के जयकारों से गूंज रहा था और भक्त मां की आराधना में लीन नजर आए।