धौलाधार की पहाड़ियों ने पहली बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। अक्टूबर के पहले हफ्ते में ही हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में स्थित धौलाधार पर्वतमाला की ऊँची चोटियों पर इस सीजन की पहली हिमपात हुई।
बर्फ़बारी के बाद पहाड़ों पर जमी सफ़ेदी ने निचले इलाकों का तापमान भी गिरा दिया है। सुबह-शाम ठंडी हवाएं चलने लगी हैं और लोगों ने गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिया है। पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण पूरे धर्मशाला क्षेत्र में हल्की शीतलहर का अहसास हो रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, अक्टूबर में यह पहली हल्की बर्फ़बारी है, जो सर्दियों के आगमन का संकेत देती है।
इस खबर के फैलते ही देश-विदेश से पर्यटक धर्मशाला पहुंचने लगे हैं। बर्फ से ढकी धौलाधार की चोटियाँ और बादलों से घिरी वादियाँ सैलानियों को अपनी ओर खींच रही हैं। स्थानीय होटलों और कैफे में भी पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है।
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है। धौलाधार की ऊँची चोटियों पर हल्की बर्फबारी जारी रहने की संभावना है।