उज्जैन के नरसिंगा गांव में चंबल नदी में ट्रैक्टर-ट्रॉली गिरने की दर्दनाक घटना में दो बच्चों की मौत हो गई है। यह हादसा गुरुवार को देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ। मृतकों की पहचान 16 वर्षीय पृथ्वीराज और 8 वर्षीय अंश के रूप में हुई है। दोनों बच्चों का अंतिम संस्कार उनके गांव पीरझलार में किया गया।
बताया जा रहा है कि करीब 12 लोग माता की मूर्ति विसर्जन के लिए चंबल नदी पर पहुंचे थे। इस दौरान नदी के पुल पर खड़े ट्रैक्टर में किसी बच्चे ने गलती से चाबी घुमा दी, जिससे ट्रैक्टर रेलिंग तोड़ता हुआ नदी में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद के लिए हाथ बढ़ाया और 7 बच्चों की जान बचा ली गई।
दो बच्चों आदित्य (10) और वंश (6) को गंभीर हालत में इंदौर के चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, शुभम नाम का एक बच्चा अभी भी लापता है। रात के अंधेरे के कारण बचाव कार्य रोक दिया गया था और शुक्रवार सुबह से गोताखोर दल विशेष उपकरणों के साथ उसे ढूंढने का काम फिर से शुरू करेंगे।
ग्रामीणों का कहना है कि हर साल इसी पुल से मूर्ति विसर्जन होता है, लेकिन प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कोई खास इंतजाम नहीं किए गए। उधर, प्रशासनिक अधिकारियों का दावा है कि लोग मूर्ति विसर्जन करने नहीं, बल्कि कहीं से लौट रहे थे। लापता बच्चे के पिता ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि वे सभी विसर्जन के लिए ही वहां पहुंचे थे।
गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले उज्जैन की शिप्रा नदी में एक कार गिरने से तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। इसके बावजूद सुरक्षा इंतजामों में ढिलाई बरती गई, जिसका नतीजा यह भीषण हादसा सामने आया।