Sports  

झज्जर बॉक्सर चेन्नई में फेडरेशन कप के लिए तैयार

झज्जर बॉक्सर चेन्नई में फेडरेशन कप के लिए तैयार

झज्जर के दो मुक्केबाज चेन्नई पहुंचे, फेडरेशन कप में हरियाणा की शान बढ़ाएंगे। आकाश गुलिया और सागर नारा कल से शुरू हो रही इस प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। दोनों ही खिलाड़ी हरियाणा टीम के लिए चुने गए हैं।

दोनों खिलाड़ियों के कोच हितेश देशवाल को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं। उनका मानना है कि ये खिलाड़ी फेडरेशन कप में गोल्ड मेडल जीतकर न सिर्फ हरियाणा, बल्कि झज्जर जिले का नाम भी रोशन करेंगे।

आकाश गुलिया और सागर नारा का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। दोनों लगातार मैच जीतते आए हैं और राष्ट्रीय स्तर की REC प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप और ‘खेलो हरियाणा’ जैसे टूर्नामेंट्स में भी टॉप पर अपना झंडा गाड़ा है।

90 किलोग्राम वर्ग में बॉक्सिंग करने वाले सागर नारा और 75 किलोग्राम वर्ग के आकाश गुलिया ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही हरियाणा टीम में जगह बनाई है। कोच के मुताबिक, ये दोनों अब फेडरेशन कप में पूरे प्रदेश का परचम लहराएंगे।

सागर नारा के पिता सत्यराज, जो खुद आर्मी से रिटायर्ड हैं, अपने बेटे की सफलता पर बेहद गर्व महसूस करते हैं। उनका कहना है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि सागर इस टूर्नामेंट में भी गोल्ड मेडल जीतकर ही वापस लौटेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *