Punjab  

अमृतसर अधिकारी ने सीढ़ी लगाकर डोर में फंसे कबूतर की जान बचाई

अमृतसर अधिकारी ने सीढ़ी लगाकर डोर में फंसे कबूतर की जान बचाई

अमृतसर के ऐतिहासिक चविंडा देवी मंदिर में एक घायल कबूतर की जान बचाने का मनमोहक वीडियो सामने आया है। देर रात, मंदिर के पास एक ऊंचे पेड़ पर एक कबूतर चीनी डोर (मांझा) में फंसकर बुरी तरह झूल रहा था और उसकी हालत गंभीर थी।

तब फायर ब्रिगेड के अधिकारी बिट्टा सिंह आगे आए। उन्होंने तुरंत ही स्थिति को भांपते हुए एक सीढ़ी की मदद से पेड़ पर चढ़ने का साहसिक फैसला किया। उन्होंने न सिर्फ कबूतर को सावधानीपूर्वक नीचे उतारा, बल्कि उसके पंजों से कसी हुई खतरनाक डोर को भी हटाया और उसे प्राथमिक उपचार दिया।

इस घटना ने मंदिर में मौजूद लोगों के दिल छू लिए और सभी ने बिट्टा सिंह की बहादुरी की जमकर सराहना की। इसके साथ ही, लोगों ने चीनी डोर पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग को फिर से दोहराया। उनका कहना है कि यह डोर हर साल सैकड़ों निरीह पक्षियों की मौत का कारण बनती है और इस पर तुरंत रोक लगनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *